बांदा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में अतर्रा थाना पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र उर्फ नगेन्द्र वर्मा को महोतरा से गिरफ्तार किया। आरोपी पुन्ना का पुरवा, खटौरा का निवासी है। घटना 3 जुलाई को प्रकाश में आई। महोतरा निवासी रामनरेश यादव ने अपने घर में चोरी की सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके साथ ही 58,800 रुपये नगद और कई आभूषण भी मिले। बरामद आभूषणों में गले के हार, टप्स, झुमकी, बिछिया, पायल और मंगलसूत्र शामिल हैं। एक चेकबुक और कलाई घड़ी भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने 2 जुलाई की रात महोतरा में चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि इससे 50,300 रुपए मिले थे। साथ ही कुछ दिन पहले बदौसा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरिया से 8,500 रुपए की चोरी भी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अतर्रा और बदौसा थाने में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।