बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में देर रात एक ट्रक चालक पर हमला किया गया। 8 से 10 बदमाशों ने ट्रक चालक वासुदेव से 40,000 रुपये लूट लिए और उसके ट्रक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों ने गोली भी चलाई, जिसकी गोली ट्रक के शीशे में लगी। ट्रक चालक वासुदेव, जो कुशीनगर के निवासी हैं, ने पैलानी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह जसपुरा स्थित भंडारण से मोरम भरकर सिंधन कला तुरी नाल जा रहे थे। शिकायत के अनुसार, रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति अचानक ट्रक के सामने आ गया और उसे रोकने लगा। जैसे ही ट्रक रुका, 8 से 10 लोग मौके पर पहुंच गए और वासुदेव पर हमला कर दिया। बदमाशों ने अवैध तमंचे से फायर किया, जिसकी गोली ट्रक के शीशे में लगी। उन्होंने फरसे से भी ट्रक के शीशे और बॉडी पर हमला किया, जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक वासुदेव ने बताया कि उन्होंने किसी तरह खिड़की खोलकर अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकले। भागने के दौरान हमलावर ट्रक में रखे 40,000 रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित वासुदेव पास के बैरियर पर पहुंचे और वहां के कर्मचारियों को पूरी घटना बताई। खदान कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रक और घायल पीड़ित को देखा। उन्होंने तत्काल 112 पुलिस और पैलानी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।