बांदा में दो घरों से चोरी का खुलासा:तीन आरोपी गिरफ्तार, टीवी समेत घरेलू सामान और जेवर बरामद

Jun 29, 2025 - 18:00
 0
बांदा में दो घरों से चोरी का खुलासा:तीन आरोपी गिरफ्तार, टीवी समेत घरेलू सामान और जेवर बरामद
बांदा पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को तिन्दवारी रोड बाइपास से गिरफ्तार किया है। पहली चोरी 14 जून को कताई मील निवासी कुशल कुमार यादव के घर हुई थी। दूसरी वारदात 24 जून को कालूकुआँ तिन्दवारी रोड निवासी कपिल अवस्थी के घर में हुई थी। दोनों मामलों में कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने महोखर के रहने वाले बब्लू, सुनील कुमार रैदास और लल्लू प्रजापति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया। इनके पास से टीवी, प्रेस, ब्लोअर और मिक्सर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले। साथ ही कलश, लोटे, परात और कुकर जैसे घरेलू बर्तन भी बरामद हुए। पुलिस को सोने-चांदी के आभूषण, एक सिलाई मशीन और 2200 रुपये नगद भी मिले।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0