चित्रकूट में एक पुजारी के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से निराश पीड़ित पुजारी ने न्याय के लिए डीआईजी से गुहार लगाई है। यह घटना कर्वी कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को राम-जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी भुवनेश्वर गुप्ता अपने परिवार के साथ गणेश महोत्सव के भंडारे में शामिल होने गए थे। रात करीब 10 बजे पुजारी भुवनेश्वर अपने साथी सीताराम मारवाड़ी के साथ बैठे थे, तभी दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पुजारी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो एक पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। दबंग राजू सोनी, झब्बू सोनी, डॉक्टर रुपेश सोनी, राजकिशोर, किशन सोनी, सतीश सोनी सहित एक ही परिवार के लगभग आठ सदस्यों ने पुजारी भुवनेश्वर को गालियां दीं, मारपीट की और उनके गले से सोने की जंजीर छीनकर फरार हो गए। हमलावरों ने पुजारी की गर्दन पर चाकू से भी हमला किया था, जिसमें वे बाल-बाल बचे। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत कर्वी थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद सभी आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुजारी का कहना है कि कर्वी थाना पुलिस दबंगों के पक्ष में उन्हें ही धमका रही है, जबकि दबंग उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। न्याय न मिलने पर पीड़ित पुजारी आज चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय बांदा पहुंचे और डीआईजी को अपनी आपबीती सुनाई।