बांदा पुलिस ने एक बुजुर्ग पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुफ्त शराब न देने पर बुजुर्ग पर हमला किया था। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। यह घटना 25 दिसंबर की शाम महोखर गांव में हुई थी। देवशरण तिवारी अपने रिश्तेदार आदित्य तिवारी के शराब के ठेके पर बैठे थे।इसी दौरान समोध महोखर निवासी सत्यम यादव नशे की हालत में वहां पहुंचा और मुफ्त शराब मांगने लगा। देवशरण तिवारी द्वारा शराब देने से इनकार करने पर सत्यम यादव ने गाली-गलौज की और लाठी से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में देवशरण तिवारी के सिर में गंभीर चोटें आईं। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पीड़ित के पुत्र वीरेन्द्र तिवारी की तहरीर पर कोतवाली देहात थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को कोतवाली देहात पुलिस ने अभियुक्त सत्यम यादव को जारी गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि सत्यम यादव एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी और मारपीट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।