बांदा में शनिवार रात 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अतर्रा केन नहर पुल पर एक एंबुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी एंबुलेंस चालक फरार मृतक की पहचान सुरेंद्र (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर (UP95W/1169) से बांदा की ओर जा रहे थे। टक्कर के बाद एंबुलेंस चालक ने वाहन में मौजूद मरीज को उतारा और चित्रकूट की तरफ फरार हो गया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव थाना प्रभारी निरीक्षक ऋषि देव सिंह के अनुसार, मृतक की पहचान उसके दाहिने हाथ पर गुदे नाम से हुई। पुलिस ने शव को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार एंबुलेंस और चालक की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया है।