बांसी में सड़क पर गिरी ट्रेलर पर लदी मशीन:घंटे भर बाधित रहा आवागमन, बड़ा हादसा टला

Oct 28, 2025 - 15:00
 0
बांसी में सड़क पर गिरी ट्रेलर पर लदी मशीन:घंटे भर बाधित रहा आवागमन, बड़ा हादसा टला
सिद्धार्थनगर के बांसी नगर में सोमवार सुबह मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रतन सेन कॉलेज के सामने से गुजर रहे एक भारी ट्रेलर से लगभग 10 टन वजनी लोहे की मशीन अचानक सड़क पर गिर गई। इस घटना के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। यह मशीन गोरखपुर से बस्ती ले जाई जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की अधिक ऊंचाई के कारण उस पर लदी मशीन सड़क किनारे एक पेड़ की डाल में फंस गई। डालियों से टकराते ही मशीन का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेलर से फिसलकर सड़क के बीचों-बीच आ गिरी। मशीन गिरने की तेज आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बांसी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल करने में जुट गई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय निवासियों की मदद से सड़क पर गिरी मशीन के हिस्सों को किनारे कराया। इसके बाद जेसीबी की सहायता से रास्ता साफ किया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल सका और यातायात सामान्य हो गया। ट्रेलर चालक ने बताया कि वह एक औद्योगिक लोहे की मशीन लेकर बस्ती जा रहा था। रतन सेन कॉलेज के सामने पेड़ की डाल से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, हालांकि कुछ छोटे वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुख्य सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की नियमित छंटाई कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। पुलिस ने ट्रेलर को सड़क के किनारे खड़ा कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। बांसी पुलिस की तत्परता से यातायात जल्द ही सामान्य हो गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0