देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई। मृतक की पहचान नूनखार गागी गांव निवासी साहब यादव के रूप में हुई है, जो राजवंशी यादव के पुत्र थे। वह खुखुंदू चौराहे से बाजार करके साइकिल से घर लौट रहे थे। जब साहब यादव खुखुंदू-नूनखार मार्ग पर स्थित सेमरहा पोखरे के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वह सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से साहब यादव को तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। बाइक सवार फरार, पुलिस कर रही तलाश हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुखुंदू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अस्पताल में जब परिजन पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। मृतक साहब यादव गांव में एक सरल और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।