बाइक की टक्कर से किसान की मौत:बरेली में चल रहा था इलाज, खेत की रखवाली कर चाये पीने घर लौट रहे थे

Jul 18, 2025 - 15:00
 0
बाइक की टक्कर से किसान की मौत:बरेली में चल रहा था इलाज, खेत की रखवाली कर चाये पीने घर लौट रहे थे
शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग किसान की जान चली गई। बाजाली नगर के रहने वाले 70 वर्षीय मथुरा प्रसाद अपने खेत की रखवाली करने के बाद घर लौट रहे थे। बुधवार सुबह करीब 7 बजे बिलसंडा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मथुरा प्रसाद को पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज और फिर बरेली रेफर किया गया। शुक्रवार सुबह बरेली में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक छोड़कर फरार हुआ मथुरा प्रसाद का खेत उनके घर से करीब एक किलोमीटर दूर था। वह रोजाना रात में खेत पर रहकर रखवाली करते थे। हादसे के बाद बाइक सवार युवक अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बाइक पर लिखे नंबर से पता चला है कि आरोपी मुरादपुर के आसपास का रहने वाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0