बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल:बस्ती में इंटर कॉलेज के सामने हादसा, परिजन मौके पर पहुंचे

Jul 15, 2025 - 21:00
 0
बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल:बस्ती में इंटर कॉलेज के सामने हादसा, परिजन मौके पर पहुंचे
उत्तर प्रदेश के बस्ती के सुदीपुर विशेषरगंज संपर्क मार्ग पर मंगलवार शाम 4 बजे करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजन मृतकों में सुदीपुर गांव का 15 वर्षीय सुजीत (पुत्र भगवान दीन) और छपिया गांव निवासी सूर्यमणि शर्मा शामिल हैं। राहगीरों ने घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही ग्रामीण और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। गांव में शोक की लहर घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सुजीत की मौत की खबर से उसके गांव में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0