बाइक पर पैर रखने से शुरू हुआ विवाद:मुकेरी बाजार में लाठी-डंडों से हमला, तीन लोग घायल

Aug 16, 2025 - 18:00
 0
बाइक पर पैर रखने से शुरू हुआ विवाद:मुकेरी बाजार में लाठी-डंडों से हमला, तीन लोग घायल
मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित मुकेरी बाजार सब्जी मंडी में शनिवार को एक मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। बाइक के साइलेंसर पर पैर रखने से मना करने पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में अक्षय गुप्ता और बबलू साहू समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित बबलू के अनुसार, कुछ लोग उनके घर के सामने खड़ी बाइक के साइलेंसर पर पैर रख रहे थे। मना करने पर बाद में वे झुंड बनाकर आए और हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी। हमले के दौरान मंडी में खरीदारी कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0