फर्रुखाबाद शहर के लालगेट पर देर रात एक युवक बाइक समेत खुले नाले में गिर गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है यह हादसा नगर पालिका की कथित लापरवाही के कारण हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक और उसकी बाइक को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा नगर पालिका की घोर लापरवाही का नतीजा है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नाले को ढका नहीं गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। लोगों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल गेट पर मुख्य मार्ग की है।