मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में नेहा गार्डन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी आशीष अपनी मां मिथलेश कुमारी के साथ मैनपुरी से घर लौट रहा था। नेहा गार्डन के पास ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने मिथिलेश कुमारी को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन ऋषभ वर्मा ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना फोन पर मिली। जब वह घटनास्थल पहुंचे, तब पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उनकी चाची मिथिलेश की मौत हो चुकी है। उनका छोटा भाई आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल है। चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।