रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। गौतमन खेड़ा मोड़ के सामने बरमन खेड़ा गांव की ओर जाने वाली सड़क किनारे दुकान चलाने वाली श्यामा गुप्ता के साथ यह वारदात शाम करीब 4 बजे हुई। श्यामा गुप्ता अपनी किराना दुकान के बाहर चारपाई पर बैठी थीं। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। इनमें से एक युवक गाड़ी पर ही बैठा रहा, जबकि दो दुकान के अंदर गए। दुकान में घुसे युवकों ने राजश्री पान मसाले की पुड़िया मांगी और 100 रुपए का नोट दिया। जब श्यामा गुप्ता चारपाई से उठकर दुकान के अंदर जाने लगीं, तो एक युवक ने पीछे से उनका मुंह दबा दिया। उसने उनके गले में पहनी सोने की चेन तोड़ ली। चेन छीनने के बाद तीनों युवक तुरंत मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए। श्यामा देवी के चिल्लाने तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।