बाइक से टकराकर पलटा ऑटोरिक्शा, live VIDEO:मऊ में हादसा, तीन लोग गंभीर घायल, थाने के गेट के सामने हुई घटना

Oct 30, 2025 - 15:00
 0
बाइक से टकराकर पलटा ऑटोरिक्शा, live VIDEO:मऊ में हादसा, तीन लोग गंभीर घायल, थाने के गेट के सामने हुई घटना
मऊ जिले में गुरुवार दोपहर कोपागंज थाने के सामने एक बाइक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद ऑटो को पलटते हुए देखा जा सकता है। टक्कर के तुरंत बाद लोग घायलों को ऑटो से निकालने के लिए दौड़े। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान गोडसड़ा निवासी परशुराम कुमार (30 वर्ष), बिजौरा (गाजीपुर) निवासी फूलवंती (50 वर्ष) और टीसौरी (गाजीपुर) निवासी लखपति (70 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो मऊ से घोसी की तरफ जा रहा था, जबकि बाइक सवार घोसी से मऊ की दिशा में आ रहा था। कोपागंज थाने के सामने दोनों वाहनों में सीधी भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर पलट गया, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने तुरंत नियंत्रित कर लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0