बाइक से टकराकर साइकिल सवार को किया घायल:मदद का वादा कर मुकर गया आरोपी, पीड़ित के बेटे ने FIR दर्ज कराई

Jul 10, 2025 - 15:00
 0
बाइक से टकराकर साइकिल सवार को किया घायल:मदद का वादा कर मुकर गया आरोपी, पीड़ित के बेटे ने FIR दर्ज कराई
लखनऊ के सरोजनी नगर में एक साइकिल सवार को बाइक से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना 21 मई की सुबह 8:30 बजे की है। सूरजपल्ली निवासी बुद्धीलाल साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे। श्याम नर्सरी के सामने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल (UP 32 NY 7177) ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बुद्धीलाल घायल हो गए और उनकी साइकिल भी टूट गई। उनके बेटे जितेंद्र कुमार गौतम ने एम्बुलेंस से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार ने जितेंद्र से कोई कानूनी कार्रवाई न करने की गुजारिश की। साथ ही इलाज खर्च के लिए 25 हजार रुपए और नई साइकिल देने का वादा किया। आरोपी ने अपना वादा नहीं निभाया। न तो उसने पैसे दिए और न ही नई साइकिल दी। इसके बाद जितेंद्र ने बाइक नंबर के आधार पर सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0