बागपत जनपद के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के घिटोरा गांव में बच्चों के विवाद के बाद हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना घिटोरा गांव में हुई, जहां बच्चों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विवाद के बाद एक परिवार पर हमला किया गया, जिसमें मारपीट के साथ फायरिंग भी हुई। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी थी। पीड़ित प्रवीण उर्फ कालू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार पर हमला किया गया और फायरिंग में उनके पैर में गोली लगी थी। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रवीण की तहरीर के आधार पर भीम, रोहित, ऋतिक, कालू, प्रदीप, मोहित, धर्मी सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मारपीट और फायरिंग के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।