बागपत के जंगल में तेंदुए का आतंक:किसानों ने बनाया वीडियो, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी

May 31, 2025 - 15:00
 0
बागपत के जंगल में तेंदुए का आतंक:किसानों ने बनाया वीडियो, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी
बागपत के हिम्मतपुर सजती गांव में पिछले एक सप्ताह से तेंदुए की दहशत बनी हुई है। स्थानीय लोगों को जंगल में लगातार तेंदुआ दिखाई दे रहा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। किसान बिजेंदर और नीरज ने बताया कि वे रात में खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने टॉर्च की रोशनी में तेंदुए को देखा। उन्होंने तुरंत इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। किसानों ने यह वीडियो वन विभाग को भी सौंप दिया है। वन विभाग की टीम जंगल में डेरा डाले हुए है। जहां तेंदुए का मूवमेंट दिखा है, वहां कैमरे लगाए जाएंगे। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। साथ ही जंगल में तेंदुए की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0