बागपत के होनहार पहलवान सेमी ने गोरखपुर में आयोजित अंडर-19 कुश्ती प्रतियोगिता में 72 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से पूरे बागपत जिले और प्रदेश के कुश्ती प्रेमियों में खुशी का माहौल है। स्वर्ण पदक जीतकर बागपत लौटने पर पहलवान सेमी के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकुमार सागवान ने सेमी को पगड़ी पहनाकर और स्वर्ण पदक देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, खिलाड़ी और कस्बे के नागरिक उपस्थित रहे। डॉक्टर राजकुमार सागवान ने अपने संबोधन में कहा कि सेमी की यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बागपत की धरती हमेशा से कुश्ती और खेल प्रतिभाओं के लिए जानी जाती रही है और सेमी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। समारोह में उपस्थित बिंदु खलीफा, रोहित प्रधान निनाना, प्रवीण प्रधान नगला बड़ी, लाला पहलवान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी सेमी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि सेमी की जीत ने न केवल उनकी व्यक्तिगत पहचान बनाई है, बल्कि पूरे बागपत जिले को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और जिले में कुश्ती को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि वे मिलकर युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।