बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की निवासी अंशु ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने मोहल्ले के कुछ लोगों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, मोहल्ले के कुछ लोग लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं। वे आए दिन उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं और विरोध करने पर गाली-गलौज तथा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। अंशु ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार बड़ौत कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है। महिला ने यह भी बताया कि उनके पति भारतीय सेना में तैनात हैं और लंबे समय तक घर से बाहर रहते हैं। आरोपियों ने पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उन्हें अकेला पाकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। इससे अंशु और उनका परिवार भय तथा तनाव के माहौल में जीने को मजबूर हैं। लगातार हो रहे उत्पीड़न से परेशान होकर अंशु ने अब जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है।