बागपत के गेटवे पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय बैंड की धुन और स्वागत गीत से हुई। मुख्य अतिथि सूरज कुमार राय का फूलमालाओं और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विद्यालय परिसर को झंडियों, गुब्बारों और पोस्टरों से सजाया गया था। खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने रेस, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, लंबी कूद, ऊँची कूद, बैडमिंटन और रस्साकशी जैसी स्पर्धाओं में भाग लिया। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान एसपी सूरज कुमार राय ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और विजेताओं के सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ। इस पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। खेल प्रतियोगिताओं की देखें तस्वीरें....