बागपत जनपद के बालैनी टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। यह घटना बालैनी थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक मेरठ के रहने वाले थे। वे बागपत की ओर से मेरठ जा रहे थे। जैसे ही वे टोल प्लाजा पर पहुंचे, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश और नितिन के रूप में हुई है, जो मेरठ के निवासी थे। इस हादसे के बाद उनके परिवारों में शोक का माहौल है। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।