बागपत जनपद की कोतवाली पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में बिजली उपकरणों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देश पर कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मुरसलीम पुत्र उम्रदिन, निवासी ग्राम लिलोना, थाना शामली, जनपद शामली, और सलीम पुत्र वकील, निवासी कस्बा बागपत, थाना कोतवाली बागपत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इनके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ है और क्या इन्होंने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। कोतवाली बागपत पुलिस ने बताया कि जनपद में अपराध और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए गश्त और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।