बागपत पुलिस ने दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:लग्जरी कार से करते थे तस्करी, 22 पेटी शराब बरामद

Sep 17, 2025 - 21:00
 0
बागपत पुलिस ने दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:लग्जरी कार से करते थे तस्करी, 22 पेटी शराब बरामद
बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लग्जरी कार से 22 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई चेकिंग अभियान के दौरान की। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सुनील और सौरभ निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शराब तस्करी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल कर रहे थे। ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। पुलिस ने समय रहते दोनों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से हरियाणा मार्का की 22 पेटी अवैध शराब जब्त की। कोतवाली प्रभारी केन्तुरा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की शराब तस्करी नहीं होने दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0