बागपत में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार:4 आरोपियों से 3 चोरी की बाइक, 2 चाकू और मोबाइल बरामद

Jun 16, 2025 - 15:00
 0
बागपत में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार:4 आरोपियों से 3 चोरी की बाइक, 2 चाकू और मोबाइल बरामद
बागपत की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चार अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, दो अवैध चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चारों आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में बागपत के बडौली के विक्रांत और आकाश, रमाला के अंकित और छपरौली के सबगा निवासी आकाश शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से बागपत के हैवा गांव निवासी कुलदीप कुमार की चोरी हुई बाइक बरामद की है। इसके अलावा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र और दिल्ली से चोरी की गई दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। सीओ विजय तोमर ने बताया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0