बागपत में गणेश मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी:दीवारों में दरारें आई, शनिदेव मंदिर का कलश टूटा

Aug 31, 2025 - 15:00
 0
बागपत में गणेश मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी:दीवारों में दरारें आई, शनिदेव मंदिर का कलश टूटा
बागपत के लहचौड़ा गांव में आज आकाशीय बिजली गिरने से गणेश मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है। मंदिर के लेंटर में कई जगह दरारें आ गईं हैं। साथ ही मंदिर के पास स्थित शनिदेव मंदिर का कलश भी टूट गया है। बिजली गिरने से मंदिर में लगे सभी विद्युत उपकरण जल गए हैं। मंदिर के आसपास स्थित नरेश शर्मा और सत्ते के नलकूप के बिजली उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुबह से हो रही बारिश के कारण गांव की सड़कें जलमग्न हो गई थीं। बारिश रुकने के बाद जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। स्थानीय निवासी महेश कुमार ने बताया कि बिजली गिरने की आवाज बहुत तेज थी। ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना से लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मंदिर को हुए नुकसान को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है। आकाशीय बिजली से नुकसान की तस्वीरें देखें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0