बागपत जनपद के खेकड़ा कस्बे के मुबारिकपुर रोड पर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट का मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के दर्जनों छात्र आपस में भिड़ गए। मारपीट में लात-घूंसे और बेल्ट का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कई छात्र घायल हुए। मुख्य रोड पर करीब 10 मिनट तक यह संघर्ष चलता रहा। स्थानीय लोग इस घटना को देखते रहे। आरोपियों की तलाश और कार्रवाई की जा रही स्थानीय निवासियों के अनुसार, शुरुआत में दोनों पक्षों के छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे। अचानक विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, दोनों गुट मौके से फरार हो गए। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश और कार्रवाई की जा रही है।