बागपत में ढिकोली गांव में दंगल का आयोजन:युवा पहलवानों ने हुनर दिखाया, विजेता को किया गया सम्मानित

Nov 30, 2025 - 21:00
 0
बागपत में ढिकोली गांव में दंगल का आयोजन:युवा पहलवानों ने हुनर दिखाया, विजेता को किया गया सम्मानित
बागपत जनपद के ढिकोली गांव में हर माह दंगल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने दंगल का लुफ्त उठाया और पहलवानों को आशीर्वाद दिया। इस मासिक दंगल का उद्देश्य क्षेत्र में पहलवानी के जज्बे को बनाए रखना और मनोरंजन के साथ-साथ देश के लिए पहलवान तैयार करना है। दंगल में कई रोमांचक मुकाबले हुए। उज्जवल पहलवान (ढिकोली) और काला पहलवान के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसके बाद रोबिन (ढिकोली) ने शमशाद (बागपत) को हराकर जीत हासिल की। 5100 रुपये की कुश्ती में काले (सैदपुर) ने रिहान (लोनी) को पराजित किया। घोड़ा पहलवान (भैडापुर) और सार्थक पहलवान (बागपत) के बीच का मुकाबला भी बराबरी पर समाप्त हुआ। कुश्ती में बिट्टू पहलवान ने खलीफा की भूमिका निभाई, जबकि नरेश, मोनू पहलवान, रितेश, रवि और राजमल ने सहयोग किया। नरेश ढाका ने बताया कि हर माह कुश्ती कराने का मुख्य उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को सामने लाना है, जिससे वे अपना उज्जवल भविष्य तय कर सकें। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने कहा कि कुश्ती के आयोजन से युवाओं को सुनहरे अवसर मिल रहे हैं और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारें और परिवार व देश का नाम रोशन करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0