बागपत में रटौल-ढिकोली मार्ग पर खासपुर के समीप शुक्रवार को कार सवार दो युवकों की कार नील गाय से टकरा गई, जिससे कार खेत में पलट गई। घटना में दोनों युवकों को चोटें आई हैं, जिन्हें पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, दौलतपुर निवासी शोकीन पुत्र महमूद और रोशनगढ़ निवासी शहीद पुत्र याकूब किसी कार्य से रटौल आए थे। जब वे कार से वापस लौट रहे थे, तो सड़क पार कर रही नील गाय से उनकी कार टकरा गई। कार पलटकर खेत में जा गिरी। राहगीरों ने घटना देखी और दौड़कर युवकों को कार से बाहर निकाला। कार की टक्कर से नील गाय भी घायल हो गई। स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने बताया कि आए दिन सड़क पर आने वाले पशुओं से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पशु अचानक रास्ता पार करने के कारण वाहन चालक घायल हो जाते हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।