बागपत में बढ़ी ठंड को लेकर अलाव की व्यवस्था:रात में 8 डिग्री तक पहुंचा पारा, गिरते तापमान से राहत

Dec 7, 2025 - 22:00
 0
बागपत में बढ़ी ठंड को लेकर अलाव की व्यवस्था:रात में 8 डिग्री तक पहुंचा पारा, गिरते तापमान से राहत
बागपत में बढ़ती ठंड और न्यूनतम तापमान में गिरावट के मद्देनजर प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है। यह कदम जरूरतमंदों और राहगीरों को कड़ाके की सर्दी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर नगर पालिका बागपत, बड़ौत और खेकड़ा सहित अन्य नगर पंचायतों ने प्रमुख चौराहों, बस स्टैंडों, सब्जी मंडियों, बाजार क्षेत्रों, सामुदायिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव जलाए हैं। जिले में रात का तापमान तेजी से गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जबकि दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। रात्रि के तापमान को लेकर अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं और लोगों को ठंड से बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। यह अलाव रिक्शा चालकों, श्रमिकों, दुकान बंद करने के बाद लौटने वाले लोगों और बस स्टैंड पर रात गुजारने वालों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित हो रहे हैं। देर शाम कई बुजुर्ग भी अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पाते देखे गए। प्रशासन ने बताया है कि ठंड का प्रकोप बढ़ने पर अलाव बिंदुओं की संख्या में वृद्धि की जाएगी। साथ ही, इन व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी भी की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0