बागपत जनपद के बंथला-रटौल मार्ग पर धोली प्याऊ के समीप एक डीजे टेम्पो बाइक को बचाने के प्रयास में पलट गया। इस हादसे में टेम्पो और बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया है। यह घटना तब हुई जब खैला निवासी दीपक पुत्र सतीश और सोबी कुमार लोनी की ओर से डीजे टेम्पो लेकर आ रहे थे। इसी दौरान सरफाबाद निवासी रशीद पुत्र भूरा बाइक से लोनी जा रहा था। धोली प्याऊ पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर बाइक को बचाने के प्रयास में डीजे लदा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेम्पो सवार दीपक और सोबी के साथ-साथ बाइक सवार रशीद को भी चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत घायलों को निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। टेंपो पलटने से मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से क्षतिग्रस्त टेम्पो को सीधा कराया और स्थानीय लोगों व अधिकारियों की मदद से यातायात को सुचारू किया गया।