बागपत के निवाली गांव निवासी शेखर की शनिवार को देर रात निरोजपुर गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई। शेखर हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता था और रात में ड्यूटी से घर लौट रहा था। परिजनों को उसके घर लौटने में देरी की चिंता हो रही थी, तभी रात करीब 2 बजे पुलिस ने फोन पर शेखर का शव मिलने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक शेखर निवाली गांव का रहने वाला था। वह पिछले पांच वर्षों से हरियाणा में निजी नौकरी कर रहा था और प्रतिदिन गांव से आना-जाना करता था। शेखर के चाचा योगेश ने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार रात में शेखर के घर लौटने का इंतजार कर रहा था, लेकिन पुलिस के फोन से उन्हें घटना की जानकारी मिली। योगेश ने बताया कि शेखर के शरीर पर एक गोली लगी हुई थी, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हो पाएगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हत्यारों का सुराग मिल सके। मृतक के परिवार में एक भाई और एक बहन हैं। शेखर अपने परिवार में अकेला कमाने वाला सदस्य था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।