बागपत में शीत लहर का प्रकोप:कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में दो दिन की छुट्‌टी, डीएम ने दिए आदेश

Dec 28, 2025 - 22:00
 0
बागपत में शीत लहर का प्रकोप:कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में दो दिन की छुट्‌टी, डीएम ने दिए आदेश
बागपत में बढ़ती शीत लहर के मद्देनजर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने यह आदेश जारी किया। यह अवकाश 29 और 30 दिसंबर को रहेगा। इस दौरान छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे, हालांकि अध्यापकों को स्कूल में उपस्थित रहकर आवश्यक कार्य निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। रात का तापमान लगभग 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जबकि दिन में यह 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। ठंडी हवाएं और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि यदि सर्दी का प्रकोप जारी रहता है, तो अवकाश की अवधि बढ़ाई जा सकती है। अध्यापकों को अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0