बागपत के हमीदाबाद गांव के पास रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक अरुण बागपत से टटीरी स्थित अपने घर लौट रहा था। हमीदाबाद गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अरुण सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी और घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के मुताबिक, युवक के सिर और पैर में चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन व चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।