बाढ़ प्रबंधन का प्रशिक्षण शुरू:लखनऊ में 96 सखी समूह महिलाएं सीखेंगी आपदा से बचाव, 7 दिन का कोर्स

Jun 3, 2025 - 00:00
 0
बाढ़ प्रबंधन का प्रशिक्षण शुरू:लखनऊ में 96 सखी समूह महिलाएं सीखेंगी आपदा से बचाव, 7 दिन का कोर्स
लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में बाढ़ आपदा प्रबंधन का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में बहराइच की 56 और बस्ती की 40 सहित कुल 96 सखी समूह महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। संस्थान के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम नियंत्रक डॉ एस के सिंह और सहायक समूह निदेशक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। डॉ एस के सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2025-26 की तैयारी का हिस्सा है। इसका उद्देश्य प्रदेश के 44 जनपदों की 119 तहसीलों के 2500 अति संवेदनशील राजस्व ग्रामों में बाढ़ से होने वाली क्षति को कम करना है। प्रशिक्षण के बाद इन सखी समूह की महिलाओं को अपने-अपने गांवों में अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित करना होगा। साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ग्राम स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग भी करानी होगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और आपदा प्रबंधन केंद्र के वरिष्ठ सलाहकार कुमार दीपक भी मौजूद रहे। उन्होंने महिला प्रतिभागियों को बाढ़ आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0