बाढ़ से किसानों को हुआ नुकसान:भाकियू भानु अध्यक्ष ने की मुआवजे और किसान आयोग की मांग

Sep 12, 2025 - 15:00
 0
बाढ़ से किसानों को हुआ नुकसान:भाकियू भानु अध्यक्ष ने की मुआवजे और किसान आयोग की मांग
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने शुक्रवार को फिरोजाबाद में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बारिश और बाढ़ से देशभर के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने पंजाब और उत्तर प्रदेश का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। भानु प्रताप सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की। साथ ही किसान आयोग के गठन की मांग भी रखी। उनका कहना है कि किसान आयोग बनने से किसान अपनी फसल का मूल्य खुद तय कर सकेंगे। दूध और पनीर पर जीएसटी समाप्त करने के सरकारी फैसले का उन्होंने स्वागत किया। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि योगी जैसा मुख्यमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता। राहुल गांधी के 'वोट चोर गद्दी छोड़' बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बिना सोचे-समझे बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का पैसा स्विट्जरलैंड में जमा है और राहुल किसानों के मुद्दों पर गंभीर नहीं हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0