पीलीभीत में लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। शहर के साथ अब बीसलपुर तहसील क्षेत्र भी बाढ़ की चपेट में है। देवहा और शारदा नदी के उफान से कई गांवों में पानी घुस गया है। पीलीभीत-बरेली रोड और पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे पूरी तरह जलमग्न हैं। इन मार्गों पर 4 से 5 फीट पानी भर गया है। लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। बीसलपुर तहसील के हीरापुर दुही, अर्जुनपुर, कर्रखेडा और भमरुआ सहित कई गांव टापू में बदल गए हैं। गांवों में चारों ओर पानी भरने से आवागमन रुक गया है। खेत, घर और रास्तों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। एक तरफ जहां बारिश और बाढ़ का पानी आबादी के बीच भरने से लोग काफी परेशान हैं,और जीवन यापन के लिए तमाम परेशानियों का सामना कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसलें जलमग्न होने के बाद उन्हें लाखों के नुकसान का भी खतरा सता रहा है। बुधवार को एडीएम बीसलपुर रितु पुनिया ने प्रशासनिक टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा भी उनके साथ थे। प्रशासन ने नाव और राहत टीमों के जरिए प्रभावित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाई। ग्रामीण घरों में फंसे हुए हैं। कई जगह मवेशियों और अनाज को सुरक्षित रखने में दिक्कत हो रही है। प्रशासन का कहना है कि राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रभावित परिवारों को राशन, पानी और दवाइयां दी जा रही हैं। नदियों के उफान से स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। प्रशासन अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में टीमें तैनात की गई हैं। हालांकि स्थिति के जल्द सामान्य होने की संभावना नहीं दिख रही है।