बाबूगढ़ में सी.टी. क्षतिग्रस्त:सात घंटे ठप रही बिजली, 50 हजार उपभोक्ता प्रभावित

Sep 28, 2025 - 12:00
 0
बाबूगढ़ में सी.टी. क्षतिग्रस्त:सात घंटे ठप रही बिजली, 50 हजार उपभोक्ता प्रभावित
हापुड़ में शनिवार रात एक तकनीकी खराबी के कारण 132 केवी बाबूगढ़ पावर हाउस पर लगा एक करंट सीटी फट गया। जोकि पोल पर लगा होता है। इस घटना से लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं को सात घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। आपूर्ति बाधित होने से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ। दरअसल, यह हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ, जिसके बाद बाबूगढ़ से पोषित सभी उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सीटी फटने से रामपुर रोड, पटना मुरादपुर, उबारपुर और लालपुर सहित आठ बिजली घरों में पूरी तरह अंधेरा छा गया। रातभर बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। पीने के पानी की समस्या के साथ-साथ घरेलू कामकाज भी प्रभावित हुए। उमस भरी रात में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को नींद पूरी करने में विशेष दिक्कतें आईं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मोबाइल चार्जिंग और इन्वर्टर जैसे दैनिक कार्य भी ठप हो गए। सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता सहित विद्युत विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रांसमिशन विभाग के अफसरों की देखरेख में मरम्मत कार्य शुरू किया गया। रातभर चले अथक प्रयासों के बाद रविवार सुबह करीब 5:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सीटी क्षतिग्रस्त होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। आपात स्थिति में पूरी टीम को अलर्ट कर मरम्मत कार्य कराया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वर्तमान में आपूर्ति सामान्य है और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए उपकरणों की नियमित जांच तथा आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0