उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-730 पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 13 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शादी समारोह से लौट रहे थे सभी लोग जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल और मृतक सभी गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। देर रात करीब 1 बजे जब इनकी कार बलरामपुर हाईवे पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे कई लोग सीटों के बीच फंस गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। घायलों की हालत नाजुक, लखनऊ किया जा सकता है रेफर सभी घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अयोध्या या लखनऊ रेफर किया जा सकता है। ट्रक जब्त, चालक फरार पुलिस ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि ट्रक चालक की पहचान की जा सके। एसपी ने दिए जांच के निर्देश बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। खबर अपडेट की जा रही है....