बाराबंकी में 9 शातिर चोर गिरफ्तार:नकदी, जेवरात, हथियार और वाहन बरामद, पुलिस ने कार्रवाई की

Dec 11, 2025 - 13:00
 0
बाराबंकी में 9 शातिर चोर गिरफ्तार:नकदी, जेवरात, हथियार और वाहन बरामद, पुलिस ने कार्रवाई की
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सर्विलांस सेल और थाना बड्डूपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 36,500 रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, दो मोटरसाइकिलें, एक पिकअप वाहन और दो तमंचे सहित भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी 11 दिसंबर 2025 को महमूदाबाद-पैतेपुर मार्ग पर ग्राम भगौली के पास की गई। पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से आरोपियों की पहचान की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मो. शुएब (ग्राम रसौली), रेहान (लच्छीपुर बेलहरा), मो. आलम (सौरंगा बेलहरा), सौरव मौर्या (भटुआमऊ बेलहरा), सलमान उर्फ राहुल (गुलाम मोहम्मद पट्टी), संदीप (मोहद्दीपुर तकिया), सलमान (मोहद्दीपुर तकिया), मो. समीर (ग्राम रसौली) और मो. इमरान (ग्राम रसौली) शामिल हैं। ये सभी बाराबंकी और सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह एक संगठित चोरी और पशु-लूट गिरोह के रूप में काम करता था। गिरोह के सदस्य दिन के समय मोटरसाइकिलों से गांवों की रेकी करते थे। वे बंद पड़े मकानों और कीमती पशुओं को चोरी के लिए चिन्हित करते थे। रात में, वे पिकअप वाहन और मोटरसाइकिलों का उपयोग कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी किए गए पशुओं को खलीलाबाद और रौनाही के पशु बाजारों में बेच दिया जाता था। पुलिस से बचने के लिए, वे पिकअप की नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर का इस्तेमाल करते थे। पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार चोरों ने कई चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। बाराबंकी पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी का सामान खरीदने वालों की भी जांच की जा रही है। इस मामले में आगे और बरामदगी की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0