बाराबंकी में दलित छात्र का टिफिन छूने पर पिटाई:साथी छात्र पर लगाया आरोप, पुलिस में की शिकायत

Sep 21, 2025 - 21:00
 0
बाराबंकी में दलित छात्र का टिफिन छूने पर पिटाई:साथी छात्र पर लगाया आरोप, पुलिस में की शिकायत
बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में एक दलित छात्र के साथ मारपीट की गई। पशु बाजार स्थित लाइब्रेरी में यह घटना रविवार दोपहर को हुई। डफलियान गांव के रहने वाले उदयभान पुत्र रामकुमार ने आरोप लगाया कि रोज की तरह लाइब्रेरी में पढ़ने गए थे। दोपहर करीब 2 बजे लंच टाइम में उनका टिफिन गलती से एक अन्य छात्र प्रदुम शुक्ला के टिफिन से छू गया। इस पर प्रदुम ने जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उदयभान का टिफिन फेंक दिया। प्रदुम ने अपने साथियों को बुलाकर उदयभान की पिटाई की। उन्होंने कहा कि नीच जाति के होकर उनके साथ खाना खाने की हिम्मत कैसे की। लाइब्रेरी संचालक गौरव ने भी पुष्टि की कि खाना खाते समय विवाद हुआ था। घटना के समय वहां 10-12 छात्र मौजूद थे। पीड़ित छात्र ने थाना प्रभारी मसौली को शिकायती पत्र दिया है। उदयभान ने बताया कि वह इस घटना से डरे हुए हैं। दबंगई और जातीय भेदभाव के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0