बाराबंकी के मोहल्ला घोसियाना में सरेशाम एक दुकान में चोरी हो गई। चोर दुकान से नकदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। यह घटना आज शाम करीब साढ़े पांच बजे ईनाम पीसीओ नामक दुकान में हुई। दुकान के मालिक इनाम अहमद नमाज पढ़ने गए थे और उन्होंने दुकान का शटर नहीं गिराया था। जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने काउंटर से नकदी और डीवीआर गायब पाया। चोरी की सूचना मिलते ही पड़ोस के दुकानदारों ने आसपास की दुकानों की निगरानी शुरू कर दी। पुलिस बगल की दुकानों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पीड़ित इनाम अहमद ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।