बाराबंकी में दो बाइकों की टक्कर:युवक की मौत, एक घायल; सिरौली-उधौली मार्ग पर हुआ हादसा

Jun 1, 2025 - 21:00
 0
बाराबंकी में दो बाइकों की टक्कर:युवक की मौत, एक घायल; सिरौली-उधौली मार्ग पर हुआ हादसा
बाराबंकी के सिरौली-उधौली मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की जान चली गई। यह हादसा तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के महमूदाबाद गांव के पास हुआ। हादसे में असंद्रा थाना क्षेत्र के बकरागंज मजरे इब्राहिमपुर के रहने वाले 19 वर्षीय राहुल की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार महमूदाबाद निवासी आकाश यादव घायल हो गए। पीआरबी 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम राहुल को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल आकाश यादव को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली बदोसरांय के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0