बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जिनमें पति-पत्नी और उनका एक बेटा शामिल हैं। घायलों में 2 की हालत गंभीर है। तेज रफ्तार अर्टिगा और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसा इतना भयानक था कि 14 फीट की गाड़ी सिमटकर 7 फीट की हो गई। एयरबैग तक खुलने का मौका नहीं मिल पाया। गाड़ी में आगे बैठे लोगों के शव सीट से चिपक गए। अगले हिस्से को काटकर उनके शव के टुकड़ों को निकाला गया। जबकि पीछे बैठे लोगों का हाल भी बहुत बुरा था। घटना की सूचना मिलते ही देवा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हादसा देवा में कुतलूपुर गांव के पास हुआ। सभी मृतक और घायल बाराबंकी के फतेहपुर तहसील के हैं। पहले देखिए 3 तस्वीरें... हादसे के समय बम जैसा धमाका हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। सामने से आ रही अर्टिगा का ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया। गाड़ी सीधे ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय ऐसा लगा जैसे कोई भयानक बम फटा हो। इतनी तेज आवाज आई। गाड़ी मैं बैठे 8 लोगों में से 6 की मौके पर मौत हो गई। एक किशोर गाड़ी से छिटक कर दूर जा गिरा। जिस वजह से उनकी जान बच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लोगों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को कार से बाहर निकाला। फिर जिला अस्पताल पहुंचाया। कार ट्रक में घुस गई थी। जिसे जेसीबी बुलाकर निकाला गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पति-पत्नी और दो बेटों की मौत
हादसे में मुंशीगंज के प्रदीप सोनी, उनकी पत्नी माधुरी सोनी, बेटा नितिन सोनी (35), ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला की मौत हो गई। वहीं , प्रदीप के बेटे नैमिष रस्तोगी (20) और एक अज्ञात को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। दो मृतकों की पहचान की जा रही है। --------------------------- ये भी पढ़ें:  सांसद रवि किशन को धमकी देने वाला गिरफ्तार:गोरखपुर पुलिस ने पंजाब से किया अरेस्ट, फोन पर कहा था- गोली मार दूंगा सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गया है। गोरखपुर पुलिस ने रविवार को उसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे गोरखपुर कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया। आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी अजय कुमार यादव पुत्र रामफेर यादव के रूप में हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)