बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सिरौलीगौसपुर तहसील के सैदनपुर गांव स्थित युवती के नाना के घर हुई। युवती का शव घर के बरामदे में छत के छल्ले से लटका मिला। परिजनों ने उसे देखने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... मृतका की पहचान नौबस्ता निवासी 20 वर्षीय वर्तिका सिंह, पुत्री अर्जुन के रूप में हुई है। वह मनसाराम चौहान की नातिन थी। वर्तिका घटना से एक दिन पहले ही सैदनपुर स्थित अपने नाना के घर आई थी। उसके नाना और मां धान काटने खेत गए थे, लौटने पर उन्होंने वर्तिका को बरामदे में लटका देखा। परिजनों ने बताया कि वर्तिका के पिता अर्जुन पिछले छह सालों से लापता हैं। उसके दो छोटे भाई सचिन (12) और आयुष (10) तथा एक विवाहित बहन भी है। वर्तिका की पालावती ने जानकारी दी कि वह अपनी मां के निधन के बाद से नाना के यहां रहती थी। उसकी एक बहन मानसिक रूप से कमजोर है और वह अपने वृद्ध नाना की देखभाल भी करती थी। सूचना मिलते ही सफदरगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसमें हल्का इंचार्ज विभूति कुमार द्विवेदी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। कोतवाली सफदरगंज के कोतवाल अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई जारी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।