बाराबंकी में सड़क हादसे मे युवक की मौत:दो बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, परिवार का इकलौता कमाने वाला

Sep 23, 2025 - 12:00
 0
बाराबंकी में सड़क हादसे मे युवक की मौत:दो बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, परिवार का इकलौता कमाने वाला
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में खेवली चौराहे पर स्थित नैना क्लीनिक के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में 20 वर्षीय मोहम्मद आदिल की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। मोहम्मद आदिल के दोनों पैर टूट गए। उनके पेट में गंभीर चोट के साथ सर में भी चोट आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा ले गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की मौत करीब आधे घंटे पहले हो चुकी थी। मृतक कस्बे में एक नाई की दुकान पर काम करता था। वह अपने दो भाइयों और पांच बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज मित्तई अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0