बाराबंकी में हाइवे किनारे मिले व्यक्ति की मौत:सीएचसी में इलाज के दौरान तोड़ा दम, शिनाख्त नहीं

Aug 15, 2025 - 15:00
 0
बाराबंकी में हाइवे किनारे मिले व्यक्ति की मौत:सीएचसी में इलाज के दौरान तोड़ा दम, शिनाख्त नहीं
बाराबंकी के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रजाई पुरवा मोड़ के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस कर्मियों ने व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामसनेहीघाट पहुंचाया। डॉक्टर रमेश कुमार के अनुसार, गंभीर स्थिति में लाए गए मरीज का इलाज शुरू किया गया। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उपनिरीक्षक आदित्य पाल ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए गए। जांच में पता चला कि करीब 45 वर्षीय इस व्यक्ति के दाहिने हाथ पर 'राम भरोसे' लिखा हुआ है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0