बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी की अफवाह:बीएसए ने खंडन किया, फैलाने वालों पर कार्रवाही के आदेश

Aug 4, 2025 - 09:00
 0
बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी की अफवाह:बीएसए ने खंडन किया, फैलाने वालों पर कार्रवाही के आदेश
जौनपुर में सोशल मीडिया पर अत्यधिक बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी की अफवाह फैलाई जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने इस खबर का खंडन किया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उनके संज्ञान में आया है कि कुछ शिक्षक और कथित पत्रकार सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैला रहे हैं। इन संदेशों में दावा किया जा रहा है कि कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि यह समाचार पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वे ऐसे भ्रामक समाचार फैलाने वाले शिक्षकों और कथित पत्रकारों के बारे में लिखित रिपोर्ट भेजें। इस रिपोर्ट के आधार पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है। वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और अफवाहों से बचें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0