बारिश के दौरान झोपड़ी पर गिरा पेड़:मेले में सिलबट्टे बेचने आई 10 साल की बच्ची की मौत, मां-भाभी घायल

May 26, 2025 - 15:00
 0
बारिश के दौरान झोपड़ी पर गिरा पेड़:मेले में सिलबट्टे बेचने आई 10 साल की बच्ची की मौत, मां-भाभी घायल
शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बारिश के दौरान एक पुराना आम का पेड़ झोपड़ी पर गिर गया। इस हादसे में झोपड़ी में सो रही 10 वर्षीय रोहनी की मौत हो गई। रोहनी हरदोई जिले के थाना नूनार क्षेत्र के भीखथो गांव की रहने वाली थी। उसका परिवार मेलों में सिल बट्टे बनाकर बेचने का काम करता है। तीन दिन पहले वह अपने परिवार के साथ कुतुआपुर गांव में लगने वाले मेले में आई थी। परिवार ने एक मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर रहना शुरू किया था। पुलिस मौके पर पहुंची रविवार की रात बारिश हुई और रुक गई। सोमवार फिर बारिश हुई होने के कारण पुराना आम का पेड़ झोपड़ी पर गिर गया। हादसे में रोहनी की मां और भाभी आरती को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि पेड़ के नीचे दबने से बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0