हाथरस में सोमवार की सुबह मौसम में बदलाव आया। आसमान में घने बादल छाए रहे। सुबह 8 बजे तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। शहर में कुल 21 एमएम बारिश दर्ज की गई। पिछले 10 दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस था। आज सोमवार को यह घटकर अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस हो गया। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। चामड़ गेट, मोहनगंज, जलेसर रोड, सीयल खेड़ा और नाई का नगला में सड़कें जलमग्न हो गईं। लाला का नगला, ओडपुरा, रमनपुर और श्रीनगर में भी यही स्थिति रही। तरफरा रोड, कर्बला रोड और बीएच आयल मिल रोड पर भी पानी भर गया। बारिश से लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित...
सरकारी दफ्तरों और बाजारों में नालियां ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों तक पहुंच गया। जहां जलभराव नहीं हुआ, वहां कीचड़ फैल गया। सड़कों पर फिसलन बढ़ गई। दुकानदारों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर विद्युत लाइनों में फॉल्ट आ गया। इससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जलभराव और बिजली कटौती के कारण लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।